highlightNainital

उत्तराखंड : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का उपवास, बोले : फेल हो गई सरकार

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : बाहरी राज्यों से प्रवासियों को लाने और उत्तराखंड में उनके लिए बेहतर व्यवस्था जुटाने में सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज जागेश्वर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं।

कुंजवाल का कहना है की गरीब मजदूर अपने घर जाना चाहता है और हमारे राज्य का गरीब मजदूर वापस यहां आना चाहता है, लेकिन सरकार द्वारा बहुत ही लचीली व्यवस्था की गई है. लोग बेहद परेशान हैं. अब धीरे-धीरे खाद्यान्न संकट भी बढ़ने लगा है। इसके अलावा जो प्रवासी पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं. उनको क्वॉरेंटाइन किए जाने की सारी व्यवस्थाएं फेल हैं.

सरकार के इस रवैये के खिलाफ वह एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं। कुंजवाल का कहना है कि मजदूरों को जानवरों की तरह ट्रक में भरकर लाया जा रहा है और प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद उनकी सुध लेने के लिए कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है. ऐसे विपत्ति के समय में सरकार को बेहतर कदम उठाने चाहिए थे, जिसमें सरकार फेल साबित हुई है।

Back to top button