highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : किसानों ने हाथ में गन्ना लिए किया प्रदर्शन, कहा-गहरी नींद में सरकार, हम परेशान

Breaking uttarakhand news

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड के किच्छा चीनी मिल में प्रदर्शन कर किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की। उन्होंने शीघ्र भुगतान न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।  किसान नेता सुरेश पपनेजा ने आज चीनी मिल प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा किसान बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। 4 मई को फैक्ट्री बंद होने के बाद भी किसानों का गन्ना मूल्य के बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान करने की मांग की। पिछले वर्ष का ₹54 करोङ  किसानों का गन्ना भुगतान देने की मांग की है किसान नेता सुरेश पपनेजा ने कहा कि 4 मई 2020 तक शुगर मिल चली थी  6 माह बीत जाने के बाद किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है जो कि लगभग किसानों का 54 करोड बकाया है। शुगर मिल ने 22 फरवरी तक का ही गन्ना भुगतान दिया है।

किसानों ने कहा कि सरकार प्रशासन गहरी नींद में सोई है और किसान परेशान हैं। कहा कि हम कई बार गन्ने भुगतान की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सरकार और प्रशासन किसानों की चिंता नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुगर मिल को 10 नवंबर तक अवश्य चलाया जाए जिससे किसान अपनी गेहूं की खेती कर सकें।

Back to top button