सितारगंज में कांग्रेस पार्टी का किसानो के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों अध्यादेशों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया जो की अभी भी जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस भी किसानों के साथ आ खड़ी हुई है। इन अध्यदेशों को किसानों के लिए काला कानून बताते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मुख्य चौक पर बैठ हाँथ में कटोरा लेकर भीख मांगी और भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक नारायण पाल ने बताया की केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने अपने कुछ एक पूंजी पतियों को फायदा पहुंचने के काम किया है. जब किसानों के लिए लाये गए इन तीनों अध्यादेशों से किसान ही खुश नहीं है और किसान लगातार सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहा है और सत्ता में बैठी गूंगी बहरी सरकार अपने करीबियों को फायदा पहुंचने के लिए इन बिलों को पहले राज्य सभा फिर लोकसभा में पास करा फिर इसे महामहिम राष्ट्रपति से भी हस्ताक्षर करवा इसे किसानों के लिए काले कानून उनके ऊपर थोपने में लगी है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।