Dehradunhighlight

उत्तराखंड: किसानों को पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का समर्थन

देहरादून: किसान आंदोलन को आज 23वां दिन है। आंदोलन को लगातार देशभर से समर्थन मिल रहा है। किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं, तो सरकार पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। किसान लगातार दिल्ली के सीमाओं पर धरना दे रहे हैं।

इस बीच किसानों को उत्तराखंड से भी लगातार समर्थन मिल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चिपको आंदोलन के प्रणेता पर्यावरणविद्  सुंदरलाल बहुगुणा भी कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अन्नदाताओं की मांगों का समर्थन करते हैं। किसानों को तो लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन देशभर में चल रही भाजपा की किसान रैलियों को समर्थन नहीं मिल रहा है।

Back to top button