Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कोरोना महामारी में बढ़ाया मदद का हाथ, CM को सौंपा डेढ़ करोड़ का चेक

aaj tak
देहरादून: कोरोना महामारी में लोग लगातार सरकार के साथ खड़े हैं। कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। इसमें निजी क्षेत्र के लोगों के साथ ही सरकार के विभाग भी अपने बजट में से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं, जिससे सरकार कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ सकें। बीजापुर सेफ हाउस में पंचायती राज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 हेतु के 1 करोड़ 51 लाख की धनराशि चेक के माध्यम सौंपी गई।

मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग के इस पहल की सराहना की गई। सचिव पंचायती राज श्री हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदेश की सभी 13 जिला पंचायतों ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए की धनराशि एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने वेतन से 51 लाख यानी कि कुल एक करोड़ 51 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपे गए।

Back to top button