Dehradunhighlight

उत्तराखंड : ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत

corona cases in india

ऋषिकेश : देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते दिन 3900 से ज्यादा मामले सामने आए वहीं 19 लोगों की मौत हुई। वहीं बता दें कि ऋषिकेश में भी कोरोना का कहर जारी है। ऋषिकेश में बीते दिन ऊर्जा निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंता डीपी सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जानकारी मिली है कि उन्होंने देहरादून स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में देर शाम उचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनका कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा था। गुरुवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। डीपी सिंह ऋषिकेश ऊर्जा निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे। डीपी सिंह चार दिनों सेे कोरोना संक्रमण सेेे पीड़ित थे। देहरादून स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। ऋषिकेश ऊर्जा निगम में डीपी सिंह दूसरी बार अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत थे। कोरोना से हो रही मौत के चलते शहर में भय का माहौल है।

Back to top button