सितारगंज क्षेत्र के साधुनगर कैलाश नदी में तीन ट्रैक्टर ट्राली पानी के तेज बहाव में वह गई। प्रदेश में खनन बंद हुए 1 माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन आज भी साधुनगर में खनन का कारोबार चल रहा है गांव वालों की माने तो पानी में जो ट्रैक्टर ट्राली डूबी है वह लोग खनन में लगे थे और ट्रालियों में खनन सामग्री भर रहे थे। पहाड़ों पर हो रही बरसात का पानी अचानक कैलाश नदी में आ गया जिससे तीनों ट्रैक्टर ट्राली पानी में डूबती हुई आगे को बहती हुई वीडियो में साफ़ खाई दे रही है।
ग्रामीणों की तरफ से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिसमें साफ-साफ पानी में बहती ट्रैक्टर ट्रालियां दिख रही हैं। गांव वालों की मानें तो साधुनगर की सैकड़ों एकड़ में फैली कैलाश नदी में खनन अब भी किया जा रहा है, जिन लोगों की ट्रैक्टर ट्राली आ खनन करते हुए पानी में डूबी हैं वह साधु नगर की नहीं है आसपास गांव वालों की हैं जो खनन करने वहां पहुंचे थे।