हल्द्वानी : लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले पूरी तरह से ऊफान पर है, पुलिस ने लोगो को नदी नालों और रपटो के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है, बावजूद इसके लोगों में पुलिस की चेतावनी का कोई असर नही दिख रहा है, लोग नदी और नालों के पास जाकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है.
हम आपको इस एक्सक्लूसिव विडियो के माध्यम से दिखा रहे हैं कि किस तरह से युवक और युवती अपनी जान की परवा किये बगैर गौला नदी के तेज बहाव मे सेल्फी लेने मे मस्त नजर आ रहे हैं. इनको यह नही पता की पानी का तेज बहाव इनको अपने साथ बहा कर ले जा सकती है जिससे इनकी जान भी जोखिम में पड़ सकती है.
वहीं कुछ नाबालिक बच्चे भी भारी पानी में भी नदी में नहाते हुए हमारे कैमरे में कैद हुए. इन बच्चों की उम्र छोटी है लेकिन मौत किसी की उम्र देखकर नहीं आती है, पुलिस और प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी ऐसी जगहों पर पुलिस की टीम नहीं दिख रही है और गौला नदी की तरफ आने वाले लोगों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा है. यदि पुलिस की चेतावनी का लोगों पर असर नही पडा तो बरसातों में नदी नालों में इस वजह से कोई बडा हादसा हो सकता है और जिससे इन लोगों की जान भी जा सकती है।