Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कर्फ्यू के बाद भी हालत भयानक, रोज 25 प्रतिशत का इजाफा, आज 5 हजार के करीब

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने के बजाय हर दिन और भयानक होता जा रहा है। राज्य में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू लगने के बाद हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को शायद इस बात का अंदेशा था कि कुछ ऐसा होने वाला है।

aiims rishikeshयही कारण है कि सीएम तीरथ सिंह रावत आज खुद मैदान में उतरे और कोरोना से लड़ने की हर तैयारी का जायजा लिया। कोरोना से हालात इस कदर तेजी से बिगड़ रहे हैं कि आंकड़ों में हर रोज करीब 25 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। जिस रफ्तार से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है।

सरकार को उसी रफ्तार से कोरोना से निपटने के लिए तैयारी भी करनी होगी। सरकार की जौ तैयारी और अगर मामले इसी तरह बढ़े और इनमें से आधे लोगों की भी हालत बिगड़ी तो अस्पतालों में जग नाकाफी हो जाएगी। इन हालातों से लोगों को केवल सावधानी ही बचा सकती है।

Back to top button