
देहरादून: सरकार सरकारी विभाग के साथ ही अलग-अलग एजेंसियों और माध्यमों से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रहे हैं। इनमें युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अवसर मिल रहा है।
आज गुरूवार को राजधानी देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगा है। रोजगार मेले में 7 निजी कंपनियों में रोजगार का मौका है। मेले में नौकरी के लिए अब तक करीब 300 लोग हिस्सा ले चुके हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल में सुरक्षा को देखते हुए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।
मेले में भाग लेने के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी तय की गई थी। हालांकि मेले के दिन भी अभ्यर्थियों का मौके पर ही पंजीकरण कराने की व्यवस्था होगी। मेले में सात निजी कंपनियों में 94 पदों के लिए नौकरी का मौका है।