highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: कर्मचारी निकले कोरोना पाॅजिटिव, तहसील को किया बंद

aiims rishikesh

कोटद्वार: कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है अब इसकी चपेट में सरकारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में आने लगे हैं वर्तमान में कोरोना युवा वर्ग में अधिक प्रभाव दिखा रहा है। कोरोना जांच के बाद कोटद्वार तहसील में कार्यरत लेखपाल के पॉजिटिव पाये जाने पर तहसील चैबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई।

गुरुवार को तहसील में काम-काज के लिए आये लोगों को बंदी होने के कारण वापस लौटना पड़ा। कई फरियादी गेट के बाहर इधर उधर चक्कर लगाते रहे लेकिन खुलने की संभावना न देख वापस घर लौट गये। तहसील कर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा। पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को तहसील भवन और कमरो को सेनेटाइज भी कराया गया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलवीर कोठियाल द्वारा बताया गया कि कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिस कारण सैनिटाइजर करवाने हेतु तहसील को फिलहाल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है बाकी निर्णय उप जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा ।

Back to top button