लालकुआं: रामनगर आने वाले ट्रेन की चपेट में आने से एक है हथिनी और उसके बच्चे की मौत हो गई। दूसरा उसका बच्चा। मौत की जानकारी मिलते ही डीएफओ डॉ. अभिलाषा, एसडीओ धु्रव सिंह मर्ताेलिया टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। दोनों शवों का पोस्टमार्टम मौके पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को ट्रेक से हटा दिया गया है और काफी देर तक ट्रैक को घेर कर खड़े हाथी भी अब शवों को छोड़कर जंगल के लिए रवाना हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगल में हाथियों ने ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इस बीच लालकुआं काशीपुर रेल यातायात गड़बड़ा गया है।
जिस ट्रेन से हादसा हुआ वह लालकुआं पहुंच गई है। उसके में सवार यात्रियों को बसों के माध्यम ये उनके गंतब्यों तक पहुंचाया जा रहा है। काशीपुर से बरेली के लिए जाने वाली ट्रेन को स्थगित कर दिया गया है और काशीपुर कासगंज ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। इसके बाद चलने वाली ट्रेनों के बारे में माहौल को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।