Champawathighlight

उत्तराखंडः महंगी पड़ी बिजली चोरी, हजारों का जुर्माना, मुकदमा भी दर्ज

cabinet minister uttarakhand

लोहाघाट: क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के लिए यूपीसीएल की टीम एसडीओ विकास भारती के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान यूपीसीएल की टीम ने स्टेशन बाजार में पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यूपीसीएल लोहाघाट के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास रहने वाले सांची कम्युनिकेशन के स्वामी भास्कर मुरारी ने मीटर से पहले बिजली की केबल को काटकर तार जोड़ कर वहां से बिजली चोरी करी जा रही थी। टीम ने भास्कर मुरारी पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ विकास भारती के निर्देश पर ₹74000 का जुर्माना लगाया।

अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि भास्कर मुरारी ने जुर्माना नहीं चुकाया, जिसके चलते यूपीसीएल ने थाने में भास्कर मुरारी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। उनके अलावा छह अन्य लोगों को भी विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

Back to top button