Haridwarhighlight

उत्तराखंड : मंडी में व्यापारियों से लूट का प्रयास, तमंचे लहराते हुए फरार

aquariusहरिद्वार: हरिद्वार में गुड़ मंडी में गुड़ बेचने पहुंचे व्यापारियों से कुछ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने व्यापारियों से मारपीट भी की। इतना ही नहीं, जब बीच बचाव में दूसरे व्यापारी आए, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्कर कर दी। लूट में असफल रहने के बाद आरोपी युवक अपनी तीन बाइकें गुड़ मंडी छोड़कर फरार हो गए। मामले की शिकायत व्यापारियों ने पुलिस से की है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी निवासी इकराम व परवेज गुड़ व्यापारी हैं। बृहस्पतिवार की शाम दोनों मंगलौर गुड़मंडी में गुड़ बेचने आए थे। गुड़ बेचते हुए उन्हें मंडी में ही रात हो गई। इस बीच वह गुड़ बेचकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइकों पर सवार होकर एक दर्जन युवक मंडी पहुंचे। यहां युवकों ने अपनी बाइक मंडी के गेट पर खड़ी कर दी और हथियार लहराते हुए इकराम और परवेज के पास पहुंचे।

Back to top button