देहरादून : आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। बोर्ड परीक्षा परिणा जारी करने को लेकर सरकार के दावे फेल साबित हुए। पहले कहा जा रहा था कि परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने से पहले पता चलता है कि साइट लंबे समय से काम नहीं कर रही है। उसके बाद फैसला लिया जाता है कि एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। हैरानी की बात ये है कि शिक्षा विभाग ने जिस वेबसाइट पर परिणाम जारी करने की बात कही। उस वेबसाइट पर 12 बजे तक भी यही लिखा आ रहा था कि परिणाम 11 बजे के बाद जारी किये जाएंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी परिणाम जारी करने को लेकर कितने गंभीर थे।
एक और बड़ी बात यह है कि शिक्षा विभाग और एनआईसी की वेबसाइट पर भले ही परिणाम जारी ना हुए हों, लेकिन कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट ने तय समय के कुछ ही देर में उत्तराखंड परीक्षाओं को सारा परिणाम अपनी वेबसाइटों पर जारी कर दिया था। सवाल यह उठता है कि बोर्ड की वेबसाइट को कई बार ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया, फिर से ठीक क्यों नहीं कराया गया। जबकि शिक्षा मंत्री परिणाम वेबसाइट पर जारी करने का बार-बार दावा करते रहे।