Dehradun : उत्तराखंड : इस बड़े घोटाले में पुलिस के बाद अब ED का शिकंजा, बच नहीं पाएंगे घोटालेबाज! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : इस बड़े घोटाले में पुलिस के बाद अब ED का शिकंजा, बच नहीं पाएंगे घोटालेबाज!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटालों में से एक छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों की मुश्किलंे अब और बढ़ने वाली हैं। घोटाले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस के बाद ईडी ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी की देहरादून शाखा ने प्रवर्तन केस सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस की ओर से इस मामले में दर्ज एफआईआर को शामिल किया जा रहा है। घोटाले में अब तक हरिद्वार और देहरादून में 133 कॉलेजों के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और 53 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कई कॉलेजों पर 147 केस दर्ज हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईडी के प्रवर्तन केस सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज होने की पुष्टि की है। ईडी की जांच टीम पुलिस की ओर से दर्ज हो रहे मुकदमे की कॉपियां लेकर उनमें आरोपी बनाए गए लोगों को नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ कर रही है। 2017 से छात्रवृत्ति घोटाले की जांच चल रही है। इसमें समाज कल्याण विभाग के अफसरों के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज संचालक और दलाल और नेताओं के करीबी आरोपी हैं।

Share This Article