Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जिस कंपनी की वजह से गई 24 लोगों की जान, उसी को दिया टेंडर, BJP प्रवक्ता का खुलासा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
देहरादून: भाजपा प्रवक्ता ने अपनी सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से फोर्टिस अस्पताल में कैथ लैब को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने पीपीपी मोड पर ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दे दिया।

उन्होंने कहा कि है मेडिटेरेना नाम की कंपनी एक केरल बेस कंपनी है, जो पहले चंडीगढ़ के पंचकूला में पीपीपी मोड पर काम कर रही थी, जिसकी लापरवाही से 5 महीने में 24 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसी लैब को टेंडर देने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ा करना है। सीएम से मामले की जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि हाट का मामला बहुत ही संवेदनशील मामला होता है। लेकिन, शासन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मिलीभगत के चलते इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है और टेंडर पास करने से पूर्व कंपनी के बैकग्राउंड पर समीक्षा तक करनी जरूरी नहीं समझी। ऐसी स्थिति में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने इस विषय को रखा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान को आश्वस्त करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश के अंदर पहले से ही स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमराई हुई है। जब इस तरह की घटना प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों की सामने आएंगी तो आप खुद समझ सकते हैं कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग किस दिशा में जा रहा है। आखिरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ कब तक होता रहेगा।

Back to top button