Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : डॉक्टरों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर किया काम, ये है सरकार से मांग

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश भर के डॉक्टरों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। इसी के तहत आज गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टरों ने भी प्रदेश भर में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया और कर रहे हैं। डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि प्रदेश यूनियन के आदेश के अनुसार डॉक्टरों ने कोरोना काल में दिन रात एक कर बिना छुट्टी लिए काम किया। लेकिन फिर भी सरकार द्वारा उनका एक दिन का वेतन काटा जा रहा है जो की सही नहीं है। कहा कि वह सभी डॉक्टर एक दिन इस आंदोलन में काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखने का काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने मांग उठाते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर बिना किसी साप्ताहिक अवकाश लिए दिन रात काम कर रहे हैं बावजूद इसके उनका एक दिन का वेतन काटा जा रहा है। इसी के साथ डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग भी की। डॉक्टरों ने कहा कि आए दिन डॉक्टरों के साथ घटनाएं हो रही हैं। वही किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि कोरोना काल में लगातार काम करने के बावजूद नहीं मिल रही है जिसके लिए डॉक्टर आंदोलनरत हैं। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि उनका ये आंदोलन 1 से 7 सितंबर तक चलेगा। आगे की रणनीति प्रांतीय यूनियन के आदेश के अनुसार चलेगी।

Back to top button