Nainital

उत्तराखंड : डॉक्टर ने सरकारी नौकरी से दिया इस्तीफा, सरकार को सौंपा त्यागपत्र मंजूर

khabar uttarakhand

हल्द्वानी : बड़ी खबर हल्द्वानी से है जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात ईएनटी के प्रोफेसर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने अधिकारी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया हैवो भी तब जब राज्य में डॉक्टरों की कमी है।मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक साल पहले 11 डाक्टरों का अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तबादला किया गया था। इन 11 डॉक्टरों में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी थीं जिन्होंने वहां ज्वॉइनिंग नहीं की। इसके बाद ईएनटी के प्रोफेसर डा. वैभव कुच्छल ने ज्वाइन करने के बाद शासन को इस्तीफा सौंपा है जिससे हड़कंप मच गया। और तो और उनका विभाग औऱ सरकार द्वारा इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया।

इस पर डा. वैभव कुच्छल का कहना है कि अल्मोड़ा में सेवा देना उनके लिए संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया। अल्‍मोड़ा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज,के प्राचार्य प्रो. आरजी नौटियाल ने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की कमी बनी हुई है। कई चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्तियों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button