लक्सर : दहेज में मोटरसाइकिल व मनमाफिक दहेज ना मिलने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जहर देकर मारने की कोशिश की गई. विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो जिंगदी औऱ मौत के बीच जूझ रही है मामला क्षेत्र के खानपुर गांव का है.
मनमाफिर दहेज न मिलने पर हत्या की कोशिश
आपको बता दें पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था गांव निवासी जाति राम की छोटी बेटी की शादी करीब 6 साल पहले खानपुर तुगलपुर गांव निवासी काला के बेटे सतपाल के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में मनमाफिक दहेज न मिलने को लेकर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही विवाहिता को प्रताड़ित करते आ रहे हैं. दहेज में बाइक की मांग को लेकर दो माह पहले भी उसे घर से निकाल दिया गया था लेकिन बाद में कुछ रिशतेदारों के बीच में आने पर विवाहिता ससुराल में वापस आ गई थी.
जबरन खिलाया जहरीला पदार्थ
आरोप है कि सोमवार की रात उसका पति घर पर नहीं था. इसी बीच उसके सास-ससुर, देवर और ननदों ने विवाहिता के साथ ना केवल जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे जबरन जहरीले पदार्थ का सेवन कराकर मारने की कोशिश की. जिसके बाद विवाहिता की हालत बिगड़ गई. इसी बीच पति के घर आने पर वह उसे इलाज के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल लेकर गया. जहां पर विवाहिता का इलाज चल रहा है.
वहीं विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार बताए गए हैं. मामले को लेकर जब सीओ राजन सिंह से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने घटना की बाबत जानकारी होने से इंकार कर दिया जबकि दूसरी ओर खानपुर थाना पुलिस अस्पताल आकर विवाहिता के बयान दर्ज कर चुकी है.



