Almorahighlight

उत्तराखंड : डीएम का आदेश, जिले में इस-इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बड़ा फैसला लिया है. अल्मोड़ा डीएम ने मतदान के तीनों चरणों के दिन और मतगणना के दिन ​सभी देशी, विदेशी, बीयर की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में सभी देशी/विदेशी/बीयर की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए है. डीएम ने आदेश में कहा है कि की जनपद में सभी देशी/विदेशी/बीयर फुटकर बिक्री की दुकानें, समस्त थोक अनुज्ञापन, समस्त बार अनुज्ञापन समस्त सैन्य कैन्टीन अनुज्ञापन 5 अक्टूबर को ताकुला, हवालबाग, लमगड़ा व धौलादेवी में, 11 अक्टूबर को चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत व भैसियाछाना में तथा 16 अक्टूबर को सल्ट, स्याल्दे व भिकियासैंण में पूर्ण रूप से बंद रहेंगें।

इसके साथ ही डीएम ने मतगणना के दिन यानी की 21 अक्टूबर को भी जिले में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.

Back to top button