highlightNainital

उत्तराखंड : मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एक्शन में DM, अधिकारियों को जारी किए निर्देश

aiims rishikesh

नैनीताल: मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि नैनीताल जिले में भूस्खलन वाली जगह को चिन्हित किया गया है।

आने-जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि मौसम को देखते हुए ही वह घर से बाहर निकलें क्योंकि भूस्खलन के चलते कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पूरे नैनीताल जिले में 31 जेसीबी तैनात की गई है जिनको जरूरत पड़ने पर बढ़ाया या घटाया जा सकता है। गौला नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह नदी के जल स्तर पर नजर बनाए रखें और निचले इलाकों को समय से पहले अलर्ट कर दें दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को खासा निर्देशित किया गया है कि नदी किनारे जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और आम जनता से भी यह अपील की गई है की बारिश के दिनों में नदी नालों के आसपास जाने से बचें।

Back to top button