गदरपुर : भक्तों की भी भगवान के प्रति अपनी-अपनी आस्था है. भगवान की भक्ती के लिए भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान के पर पहुंचते हैं और भगवान के चरणों में मत्था टेकते हैं उनमें से एक हैं पंजाब के एक दिव्यांग भक्त…जो दिव्यांग होने के बावजूद ट्राई साइकिल से हेमकुंड साहिब के दर पहुंचे.
पंजाब के एक दिव्यांग धार्मिक यात्री आज गदरपुर पहुंचा. पंजाब के बठिंडा शहर निवासी हरनीक सिंह ने बताया कि वो लगातार तीसरे वर्ष पंजाब से ट्राई सायकल चलाते हुए उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिक्ख तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब से नानकमत्ता जा रहे हैं. उत्तराखंड के लोगों ने बहुत प्रेम से स्वागत किया है. उत्तराखंड की संस्कृति का मुख्य भाव अतिथि का सत्कार देखकर मैं आश्चर्य चकित हूँ।