देहरादून- राज्यभर में हो रही मुसलाधार औऱ लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. लगातार जारी बारिश से राज्यभर की 174 सड़कें बंद हो गई है। वहीं, यमुनोत्री हाइवे छठे दिन भी नहीं खुल पाया। गुरुवार को गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग बाधित होते रहे।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता आरसी पुरोहित ने बताया कि गुरुवार को राज्य में बारिश से कुल 250 सड़कें बंद हुई थी जिसमें से 76 सड़कों को दिन तक खोल दिया गया था। सड़कों को सबसे अधिक नुकसान चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में पहुंचा है। सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने बताया कि अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है।
प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चमोली, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल पिथौरागढ़ जिलों को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी भारी बारिश संभावना है।