देहरादून: नये ट्रैफिक नियमों के तहत उत्तराखंड में हेलमेट पहनने और प्रदूषण पर एक माह की और मोहल्लत मिल गई है। हेलमेट पहनने और प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन पर अब पुरानी दरों पर ही चालान काटा जाएगा। प्रदेश में हेलमेट पहनने और प्रदूषण के मामले में नियमों के उल्लंघन पर फिलहाल पुरानी दरों से ही जुर्माना वसूला जाएगा।
सरकार की मानें तो नियम से पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए नई दरों पर जुर्माने में एक माह की छूट दी जा रही है। सरकार सोमवार को नई संशोधित दरों को लागू करने की अधिसूचना जारी की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन, नये नियमों के तहत फिलहाल एक माह के लिए हेलमेट और प्रदूषण में राहत देने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों अपराधों पर नये नियम 1 नवंबर से से लागूं होंगी।