घटना बीते गुरुवार डोईवाला, हरिद्वार बाईपास की है. जहां तेजी जा रही प्राइवेट बस (यूपी17टी 9580) की नये रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही साइड वाली डिग्गी अचानक खुल गई। जिसकी चपेट में पैदल चल रहे नेहरू ग्राम ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीय रंजन क्षेत्री पुत्र श्याम सिंह चपेट में आ गए और उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 55 वर्षीय वीर सिंह और 22 वर्षीय दलजीत सिंह निवासी केशवपुरी डोईवाला बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
वहीं नेहरूग्राम निवासी हिमांशु कार्की पुत्र गणेश कार्की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका भाई रंजन क्षेत्री सड़क के किनारे पैदल चल रहा था, लेकिन बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर उन्हें चपेट में ले लिया। उन्होंने कोतवाली पुलिस से आरोपी बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।