देहरादून: डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। थाना और चैकी प्रभारियों को बदला लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट, थाना प्रभारी पटेल नगर से पुलिस कार्यालय देहरादून भेजे गए। उनकी जगह पर सब इंस्पेक्टर प्रदीप राणा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से थाना प्रभारी पटेल नगर।
सब इंस्पेक्टर अजय रावत एसएसआई थाना रायपुर से हर्रावाला, डोईवाला का चैकी प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर आशीष रावत को सइबर सेल पुलिस कार्यालय से एसएसआई रायपुर बनाकर भेजा गया। साथ ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पुजारा को चैकी प्रभारी हर्रावाला से थाना कोतवानी नगर देहरादून में तैनात किया गया।