हरिद्वार : लोकतंत्र के महायज्ञ में गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 7856268 मतदाता कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 23.78 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वहीं इस चुनाव मे लोगों में खासा उत्साह मतदान करने को लेकर देखा जा रहा है.
बात करें देहरादून जिले और पुलिस की तो डीजीपी अनिल के. रतूड़ी और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने अपने मत का प्रयोग किया. डीजीपी अनिल के. रतूड़ी और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मतदान करने के बाद उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर दोनों अधिकारियों की फोटो शेयर की गई.