Dehradun

उत्तराखंड : डीजी अशोक कुमार ने दिया 7 दिन का वर्क आउट अन्टीमेटम

Uttarakhand: DG Ashok Kumar gave 7-day work-out ultimatumदेहरादून में दिन प्रति दिन चैन स्नैचिंग, चैन लूट की घटनाओं में जमकर इजाफा हो रहा है. अधिकतर बुजुर्ग महिलाओं को इसका शिकार बनाया जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. खुलेआम बाइक को हवा में उड़ाते हुए चैन लूट को लेक जा रहे हैं. वहीं इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीजी अशोक कुमार ने आज अपने कार्यालय में समीक्षा की बैठक की. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला, एसपी सिटी श्वेता चौबे और सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं डीजी ने कहा कि जो एसओ कई सालों से मैदानों में है उन्हें दुर्गम में भेजा जाएगा.

इस दौरान अशोक कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिए निवारक कार्रवाई जैसे पिकेटिंग, वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग पर जोर दिया जाए। डीजी अशोक कुमार ने सभी चैन स्नैचिंग, चैन लूट की घटनाओं को 7 दिन के भीतर वर्कआउट करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र को निर्देशित किया कि घटनाओं का अनावरण न होने पर सभी सम्बन्धित थानाध्यक्षों को कम अपराध वाले क्षेत्रों में भेज दिया जाए।

Back to top button