Haridwarhighlight

उत्तराखंड: बैसाखी पर्व पर उमड़ा श्रद्धलुओं का सैलाब, लगाई आस्था की डुबकी

Baisakhi festival

 

हरिद्वार: बैसाखी पर्व पर बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे हैं। स्नान के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। स्नान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बैसाखी स्नान पर्व से एक दिन पहले ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं से पूरी तरह पैक हो गई थी। शहर के होटलों के साथ के धर्मशालाएं व गंगाघाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई।

बैसाखी पर्व पर बाजारों में भी यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में भी पहुंचकर दर्शन किए। आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आज शाम छह बजे तक हरिद्वार पुलिस को यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

कोरोनाकाल में दो साल बाद पहली बार बिना किसी रोक टोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हो रहा है। धर्मनगरी में स्नान पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन होटल बुक हो गए थे। स्नान पर्व से एक दिन पहले बुधवार को ही शहर के सभी होटलों में यात्रियों का आना शुरू हो गया था। सुबह चार बजे से बैसाखी व मेष संक्रांति का स्नान शुरू हो गया था।

Back to top button