लालकुआँ : राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह रावत के हुमायूं के 3 जिलों के औचक निरीक्षण ने विभागीय दावों की पोल खोल दी चेयरमैन ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की एक बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने आयोग द्वारा किए गए केसों की सुनवाई के लिए अधिकारियों से गंभीरता बरतने की बात कही और सन 2013 में बने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पूर्णता अनुपालन करने की बात भी कही।
वहीं लाल कुआं तहसील में लगे जनसुनवाई शिविर में चेयरमैन ने फरियादियों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकारियों से ऐसे मामलों में तुरंत कार्यवाही करने की बात भी की. इस अवसर पर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने चेयरमैन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए राशन के पैकेट एवं बोरों में खाद्यान्न पदार्थों की मात्रा कम निकलने से हमें काफी नुकसान हो रहा है. इस पर चेयरमैन भूपेंद्र सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा.