Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : कंटेनमेंट जोन में किराना की दुकानें खोलने की मांग, SDM का साफ इंकार

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर जनपद की उप तहसील नानकमत्ता में मुख्य चौक से नानकमत्ता गुरुद्वारा रोड तक बने कंटेनमेंट जोन में किराना की दुकानों के व्यवसायियों द्वारा दुकानें खोलने की स्थानीय प्रशासन से मांग की गई। मौके पर पहुंची एसडीएम ने कंटेनमेंट जोन में आ रहे सभी किराना के दुकानदारों से कंटोनमेंट जॉन के नियमों का पालन करने और 23 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन की अवधि तक किसी भी प्रकार की दुकानें ना खुलने की कही बात।
नानकमत्ता में गुरुद्वारा रोड पर गर्भवती महिला सहित चार लोगों के कोरोना संक्रमित आने के कारण मुख्य चौक से पूरी गुरुद्वारा रोड को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के कारण  मुख्य चौक से गुरुद्वारा रोड तक का नानकमत्ता का मार्केट बंद करा दिया गया था। कंटोनमेंट जोन में बंद पड़ी दुकानों के मालिकों द्वारा आज स्थानीय प्रशासन से दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की गई। जिस पर एसडीएम युक्ता मुखी द्वारा नानकमत्ता कंटोनमेंट जॉन का निरीक्षण किया गया और व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें समझाया गया कि कंटोनमेंट जोन की अवधि 23 अगस्त तक है। तब तक कंटोनमेंट जोन की सीमा में आ रही किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेगी। तब तक सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

Back to top button