देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच हैरिटेज कंपनी नौ सीटर विमान चला रही है। हेरिटेज की साइट पर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। हेरिटेज की साइट के अनुसार एक तरफ का किराया 1760 रुपये है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन पिथौरागढ़-देहरादून के लिए दो फ्लाइट चलेंगी। देहरादून से से सुबह 7ः 55 पर पिथौरागढ़, वहां से 9ः 10 बजे वापस देहरादून और फिर देहरादून 10: 25 पिथौरागढ़ के लिए रवारा होगी। जबकि पिथौरागढ़ से दोपहर 1ः10 पर फिर से देहरादून के लिए रवाना होगी।