Big NewsDehradun

उत्तराखंड : डिग्री कॉलेजों में इस दिन से शुरू होंगे एडमिशन, परीक्षा की डेट भी तय

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से एडमिशन शुरू होंगे। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक को जारी आदेश में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य के समस्त महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है। जिससे सभी महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में दुविधा की स्थिति बनी है।

उन्होंने कहा कि राज्य के समस्त महाविद्यालयों में एक जुलाई 2020 से परीक्षाएं आयोजित की जाएं और एक महीने के भीतर इसे समाप्त किया जाए। जबकि एक अगस्त 2020 से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की क्लास शुरू की जाए। वहीं, एक सितंबर से प्रवेश शुरू किए जाएं। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की ओर से यह भी कहा गया है कि गर्मियों की छुट्टी के संबंध में निर्णय लेते हुए अलग से अवगत कराया जाएगा।

Back to top button