highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: इस जिले के क्वारंटीन सेंटरों में जा रही लोगों की जानें, अब तक तीन की मौत

Breaking uttarakhand newsपौड़ी: पौड़ी जिले के क्वारंटीन सेंटरों में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत क्यों हुई। इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है। इस बीच एक और मौत से हड़कंप मच गया।

जिले के क्वारंटीन सेंटर में तीन मौते हो चुकी हैं। क्वारंटीन किए गए 50 वर्षीय पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव निवासी व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति 10 मई को ही गाजियाबाद से गांव पहुंचा था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव कब्जे में ले लिया गया है। एहतियातन कोरोना जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और मौत के कारणों का पता भी चल पाएगा।

Back to top button