Nainital

उत्तराखंड : हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत

appnu uttarakhand newsसितारगंज स्थित केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी योगेश कुमार की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गयी। सुबह साढ़े दस बजे छाती में दर्द और सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते जेल प्रशासन ने योगेश को सीएचसी सितारगंज भेजा था जहां डॉक्टरों ने योगेश को मिर्तक  घोषित कर दिया। बता दें योगेश कुमार मूलरूप से बदायूँ का रहने वाला था जो कि अपहरण और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 7 वर्ष की सजा काट चुके योगेश को 4 माह पूर्व हरिद्वार से केंद्रीय कारागार सितारगंज में शिफ्ट किया गया था। जिसकी आज मृत्यु हो गयी है। सीएचसी पहुंचे उपजिलाधिककरी से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जेल विभाग का अपना मामला कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Back to top button