खटीमा: खटीमा की एक घटना काफी तेजी से चर्चित हो रही है। लोग इसे बैलों की मालिक के प्रति वफादारी कह रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, तो कुछ का कहना है कि ये महज एक संयाग है, जिससे बैलों के मालिक की जान बच गई। बहरहाल इस घटना की चर्चा हर गली-मोहल्ले में सुनने को मिल रही है।
दरअसल, गर्मी के चलते खेतों में जुताई से घर लौट रहे प्यासे बैल हैरो सहित नहर में कूद गए और रस्सी पकड़े किसान भी नहर में गिर गया। हैरो की वजह से बैल डूबने लगे और किसान भी नहीं तैर पा रहा था। उसकी जान पर बन आई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि करे तो क्या करे।
किसान को लगा कि अब वो डूबकर मर जाएगा, लेकिन तभी एक बैल ने उसे सींग से उठाकर फेंक दिया। बैल के फेंकते ही पास ही बांस की एक टहनी किसान के हाथ आ गई और उसकी जान बच गई, लेकिन बैल डूबकर मर गए। बगुलिया निवासी श्याम सुंदर रोज की तरह शुक्रवार को भी बैलों को लेकर ऊंची बगुलिया खेत जोतने गया था और दोपहर को लौट रहा था। बैलों की जोड़ी नहर की पटरी पर आते ही हैरो सहित नहर में कूद गई, जिनकी रस्सी पकड़े श्याम सुंदर भी नहर में जा गिरा। बाद में गांव के लोगों ने मरे हुए बैलों को बाहर निकाला।