Nainital

उत्तराखंड : जंगल में सड़ी-गली अवस्था में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

Breaking uttarakhand news

नैनीताल के कालाढूंगी में शुक्रवार को जंगल में एक युवती का  शव जंगल से लटका मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।  मिली जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज की कल्याणपुर बीट में डेढ़ माह से लापता ग्रामीण का युवक का शव सड़ी-गली अवस्था मे पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को दिन में जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने पेड़ में रस्सी से शव लटका देखा। जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। शव पूरी तरह से सड़ के गल चुका था। शव की शिनाख्त किशन सिंह बिष्ट उम्र 35 पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ढाना पतलिया के रूप में हुई।

सूचना पर किशन के परिवारजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की है। इस मामले पर एसआई मनोहर सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को किशन सिंह के स्वजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशन सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है।

Back to top button