जी हां नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगने के लिए उनकी दोनों पुत्रियों चुनावी दंगल में कूदीं. दरअसल अजय भट्ट की दोनों बेटिया सितारगंज भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में घूमकर अपने पिता अजय भट्ट के लिए वोट मांगे। नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पुत्र दिग्विजय सिंह भट्ट रविवार को सितारगंज पहुंचे थे और आज बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों पुत्रियां सुनीति भट्ट और मेघा भट्ट ने चुनाव कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का विकास सिर्फ मोदी जी कर सकते हैं क्षेत्र में चारों तरफ हमें समर्थन मिल रहा है मोदी लहर चल रही है उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि पिछले 5 वर्षों में देश कितना शक्तिशाली हुआ है इसी आधार पर जनता भाजपा को चुनेगी।