उधमसिंह नगर : पूरा देश और दुनिया कोरोना से लड़ रही है। इस बीच हमारे कोरोना योद्धा अपनी जानकी परवाह किए बिना लोगों को सड़कों पर उतर कर जागरुक रहे हैं। चाहे पुलिस हो या मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी या स्वास्थ्य कर्मी सब देवदूत साबित हो रहे हैं.
चौकी प्रभारी ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनाई नई तरकीब
वहीं इस बीच एक ऐसे वर्दी धारी हैं जो कि कोरोना की जंग में बखूबी अपनी भारीदारी निभा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उधमसिंह नगर के दरऊ चौकी प्रभारी एसआई रमेश चंद्र बेलवाल की। जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए एक नई तरकीब अपनाई है। बात दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावी रोकथाम के लिए चौकी क्षेत्र के समस्त पुलिस सारथी, वालंटियर, पुलिस चौकी के कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों और जनता के चुनिंदा लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है।
चौकी प्रभारी की ग्राम के रास्तों को बाहरी लोगों के आगमन के लिए सील करने की अपील
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दरऊ चौकी द्वारा अपील की जा रही है कि उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती ग्रामों में कोरोणा संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी पुलिस साथी अपने अपने ग्राम के रास्तों को बाहरी लोगों के आगमन के लिए सील कर दें। चौकी प्रभारी की इस मुहिम को हम सलाम करते हैं।
रंग ला रही चौकी प्रभारी की पहल
आपको बता दें कि दरऊ चौकी की अपील पर सभी कामों में पुलिस साथियों एवं वॉलिंटियर्स द्वारा बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के आगमन को बाधित किया जा रहा है। साथ ही गांवों में डोर टू डोर सामग्री बेचने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सुरक्षा के मानकों का पूर्ण ख्याल रखने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि चौकी प्रभारी की इस पहल से क्षेत्र की जनता कोरोना को लेकर जागरूक हुई।
गरीबों को भोजन प्रदान करने संबंधी कोई भी समस्या मिलने पर बांट रहे खाना
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चौकी प्रभारी सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साथ ही लॉक डाउन संबंधी उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा भी कस रहे हैं। साथ ही गरीबों को भोजन प्रदान करने संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चौकी प्रभारी द्वारा मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे आदि से ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा समय-समय पर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए, लॉक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि क्षेत्र के सभी लॉक डाउन के दौरान बाहरी प्रांतों खासतौर पर यूपी में रुके अपने परिचितों-रिश्तेदारों को फोन द्वारा अवगत कराएं कि लॉक डाउन समाप्ति होने तक वहीं रहें। दरऊ पुलिस के प्रभारी की इस मुहिम का असर होता भी दिख रहा है।