Dehradun : उत्तराखंड : SDRF का खतरनाक रेस्क्यू, 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : SDRF का खतरनाक रेस्क्यू, 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची टीम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : तोता घाटी में एक JCB गहरी खाई में गिर गई।  इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मार्ग बंद होने के कारण टीम को पैदल ही घटना स्थल के लिए रवाना होना पड़ा। सर्च अभियान के बाद मृतक JCB चालक का शव किसी तरह बाहर निकाला गाय। इस दौरान SDRF को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ढाल वाला पुलिस चौकी की और से SDRF को जानकारी दी गयी कि ब्यासी के समीप तोताघाटी में एक जेसीबी गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। एसआई कविंद्र सजवान रेस्क्यू टीम के साथतत्काल रवाना हुए। घटनास्थल से 10 किमी पूर्व मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गयी थी, जिस पर रेस्क्यू टीम ने रास्ता पैदल ही तय किया। सर्चिंग करते हुए जेसीबी ड्राइवर कुलदीप सिंह का शव बरामद किया।

Share This Article