highlightNainital

उत्तराखंड: खतरनाक हुई जंगल की आग, सताने लगा गांव जलने का डर

Breaking uttarakhand news

हलद्वानी: हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों के जंगलों मे लगी आग से अब खतरा और बढ़ गया है। जहां वन विभाग आग बुझाने में लाचार साबित हो रहा है वहीं अब किसानों को उनकी खड़ी फसल में आग लगने का खतरा भी सताने लगा है, हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह गांव से सटे जंगलों में देर रात से भीषण आग लगी हुई है।

तेज हवा के चलते आग और विकराल रूप ले रही है जिससे ग्रामीण भी अब दहशत में है, ग्रामीण खुद ही अब आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगातार खतरनाक होती जा रही है। जंगल की आग के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद वन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। वन विभाग के जंगलों की आग पर काबू के सारे दावे धरे के धरे रह गए।

Back to top button