Dehradunhighlight

कानूनी पचड़े में फंस सकता है उत्तराखंड क्रिकेट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता मिले अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आने को है। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट प्रशासक कमेटी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अलावा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ वाद दायर किया है। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर क्या नया मोड़ आता है।

अमर उजाला डाॅट काॅम की खबर के मुताबिक इसमें प्रशासक समिति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। सीएयू को मान्यता देने का आरोप लगाया है। मामले की सुनवाई 25 अक्तूबर को हो सकती है। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के वकील निखिल जैन ने 17 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सिविल केस दायर किया है। इसमें बोर्ड की पिछली तीन रिपोर्टों का हवाला देते हुए बोर्ड की क्रिकेट प्रशासक समिति को कटघरे में खड़ा किया है।

Back to top button