
बाजपुर में एक क्रेन ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर की संजय कॉलोनी निवासी हरकुमार यादव एफसीआई में सहायक श्रमिक के पद पर कार्यरत है। जिसके चलते हर कुमार साइकिल से कार्य करने के लिए जा रहा था कि गडरी नदी के पुल पर पीछे से आ रही क्रेन ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार हर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही मार्ग दुर्घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।