highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड: कोरोना का बढ़ता कहर, इस होटल में 76 लोग हो चुके कोरोना पाॅजिटिव

76 people have become corona positive

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले बढ़ने से कोरोना फैलने का खतरा भी उतनी ही तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि ऋषिकेश में होटल ताज में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए होटल बंद कर दिया है।

टिहरी एसएसपी ने बताया कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप ताज होटल में शनिवार को 25 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अब तक इस होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी ने बताया कि बीते 25 मार्च को होटल कर्मीयों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। जिसमें 25 होटल कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक होटल में कोरोना के 76 मामले आ चुके हैं।

Back to top button