highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इस शहर में 37 नए मामले

aiims rishikesh

कोटद्वार: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के मामले और तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी देहरादून से लेकर अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पौड़ी जिले में कोरोना पहले से तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। आज दुगड्डा ब्लाॅक क्षेत्र के कोटद्वार में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 37 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 15 हजार से अधिक हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले प्रत्येक दिन 2000 से 2500 हजार तक आ रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और सरकार के साथ ही आम लोगों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्त कदम तो उठा रही है, लेकिन लोगों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।

Back to top button