Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना का कहर जारी, कंटेनमेंट जोन से मुक्ति

aiims rishikesh

 
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 68 हजार के पार हो गया हैं। करीब साढ़े चार हजार एक्टिव केस हैं। बावजूद राज्य में अब भी कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है। कोरोना के नए मामलों के हिसाब से नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। साथ ही उनको तय समय पर समाप्त भी कर दिया जा रहा है।

एक दिन पहले यानी मंगलवार को राज्य पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गया था। हालांकि आज कोरोना के कितने मामले आते हैं, उसके अनुसार नए जोन भी बनाए जा सकते हैं। मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील में बनाए गए एक मात्र कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया गया था।

इसके बाद राज्य में कोई भी क्षेत्र कोरोना संक्रमण कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं है। राज्य में कंटेनमेंट जोन घोषित करने की शुरूआत मार्च के महीने में एफआईआई परिसर से हुई थी। तब से हर जिले में काफी संख्या में क्षेत्रों को संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। लेकिन अब राज्य में कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।

Back to top button