उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7000 के पार हो गया है जबकि 76 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना का कहर आर्मी कैंप में भी जारी है। देहरादून में कई सेना के जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई तो वहीं बड़ी खबर बागेश्वर से है जो की दो बार कोरोना मुक्त हो चुका है। जी हां बता दें कि बागेश्वर के कौसानी स्थित सेना कैंप में 14 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। साथ ही दो अन्य स्थानीय लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 115 पहुंच गया है। इसमें 6 कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं इस पर चर्चा चल रही है कि सेना के जवानों को कहां भर्ती किया जाए।
जानकारी मिली है कि कैंप में 24 सेना के जवानों के सैंपल लिए गए थे जिनमे से 14 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कैंप में कुछ सैनिक बाहरी क्षेत्र से आए थे। इसके बाद ही वहां जांच की गई। इसके अलावा दो स्थानीय लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों ही बाहर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।