Big NewsDehradun

उत्तराखंड : कोरोना पर आज होगा बड़ा फैसला, CM करेंगे समीक्षा

aiims rishikesh

 

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें राज्य में नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को खुद से कोरोना रिपोर्ट लानी होगी या फिर सरकार उनका टेस्ट कराएगी।

राज्य में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र की नई गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड सरकार उसी गाइडलाइन का पालन करती है या फिर उसमें राज्य की परिस्थिति के अनुसार बदलाव कर लागू करती है।

माना जा रहा है कि आज सीएम की समीक्षा बैठक के बाद राज्य में नई गाइडलाइन जारी कर लागू कर दी जाएगी। उसीके अनुरूप कोविड नियमों का पालन कराया जाएगा। साप्ताहिक बंदी पर पहले ही फैसला हो चुका है। लेकिन, नाइट कफ्र्यू और आयोजनों में लोगों के शामल होने की संख्या घटाने-बढ़ाने पर भी आज फैसला संभव है।

Back to top button