Dehradunhighlight

उत्तराखंड : 6 साल की नन्हीं पीहू भी बनी कोरोना योद्धा, ऐसे की मदद

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: कोरोना आपातकाल में हर कोई अपनी तरह से मदद के लिए आगे आ रहा है। स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी दिन-रात काम पर डटे हुए हैं। कुछ ऐसे हैं, जो कई दिनों से अपने घर तक नहीं गए। सुबह से शाम लोगों की मदद के लिए समर्पित हैं। पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों के बच्चे भी किसी कोरोना वारियर से कम नहीं हैं। वो भी इस कठिन घड़ी में मां-पिता का प्यार भूलकर उनको सलाम कर रहे हैं। उनके काम में योगदान दे रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है नन्हीं पीहू की…।

पीहू के पिता नितिन उत्तराखंड पुलिस के जवान हैं। पीहू को जो भी घर में या अन्य कोई पैसे देता, तो उसे अपनी काॅकेट मनी के हिसाब से बचा कर रखती थी। कोरोना के संकट काल में 6 नन्हीं बिटिया पीहू ने कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के रूप में अपनी पॉकिट मनी में जमा 10 हजार रूपये दान कर दिए। पीहू ने ये मदद एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए दान किए।

Back to top button